बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों में लंदन में हैं। बीते दिनों इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खबर दी थी कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और इसी के इलाज के लिए वे लंदन गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्लैकमेल’ रिलीज की कगार पर है और ऐसे में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके इरफान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उपस्थित नहीं है। इरफान की परेशानियों को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान आगे आए हैं। मुश्किल की इस घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान सलमान, आमिर और शाहरुख ने इरफान की फिल्म के प्रमोशन का फैसला किया है। और इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने दी है।
बता दें कि आमिर खान की हिट फिल्म ‘डेली बेली’ का भी निर्देशन करने वाले अभिनव देव ने ही इरफान के साथ ब्लैकमेल बनाई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग तीनों खानों के लिए ही आयोजित की जाएगी। इसके बाद तीनों खान इरफान खान की फिल्म को प्रमोट करेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये साल 2014 के बाद पहला मौका होगा जब तीनों खान एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले वो साल 2014 में एक न्यूज कार्यक्रम शो का हिस्सा बने थे। बता दें कि 6 अप्रैल को इरफान की फिल्म ब्लैकमेल रिलीज हो रही है। इसमें वह अपनी ही बीवी को ब्लैकमैल करते नजर आएंगे।