सिंगापुर में पति के लिंग परिवर्तन की सर्जरी कराने के कारण विवाह रद्द किए जाने के फैसले को दंपति ने कानूनी चुनौती दी है। पिछले साल सरकार ने दंपति का विवाह रद्द करते हुए कहा था कि सर्जरी कराने से ये समान लिंग वाला मामला हो गया है जो सिंगापुर के कानून के तहत अवैध है।
स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, दंपति फैथ और बायस वोल्टा की शादी वर्ष 2015 में पुरूष और महिला के तौर पर हुई थी। पति फैथ ने इसके बाद सर्जरी से लिंग परिवर्तन करा लिया और राष्ट्रीय पहचान पत्र में खुद को महिला के तौर पर दर्ज कराया। छह महीने बाद सरकार के विवाह पंजीयक ने लिंग परिवर्तन पर दंपति से चर्चा की और बाद में उन्हें बताया कि उनकी शादी रद्द कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि सिंगापुर कई मामले में आधुनिक और जीवंत समाज है लेकिन समलैंगिकता को लेकर अब भी उसका रूढिवादी रवैया ही है।