उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने कहा है कि सपा और बसपा के समझौते से भाजपा सरकार हिल गई है। आजम खां ने कहा कि सपा ने हमेशा दलित और कमजोरों की लड़ाई लड़ी है। बसपा से समझौता कर भी दलित और कमजोरों की लड़ाई लड़ी जाएगी, जिससे भाजपा सरकार हिल गई है।
आजम खां ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश किए वादे पूरे नहीं किए हैं, जिससे जनता में रोष है। प्रधानमंत्री डॉन दाऊद इब्राहिम और पैसा लेकर फरार हुए विजय माल्या को वापस लाएं। आजम खां रविवार को पार्टी कार्यालय में मीटिंग में बोल रहे थे।
आजम खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर में जिलाधिकारी रहे राजीव रौतेला सपा सरकार में आए थे, जिन्हें रातोंरात यहां से हटाया गया था। अब वह खनन में फंस गए और हाईकोर्ट ने कार्रवाई को कहा है, लेकिन सरकार उन्हें इसलिए बचा रही है क्योंकि वह मुख्यमंत्री की जाति के हैं, जबकि मुझे फंसाया जा रहा है क्योंकि मैं उनकी जाति का नहीं हूं।