साध्वियों के यौन शोषण में सजा काट रहे राम रहीम और उनकी अभिन्न शिष्या हनीप्रीति के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह खुलासे कोई और नहीं बल्कि उन्हें चेले कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई गोलो मौसी नाम की राम रहीम की पूर्व शिष्या ने राम रहीम और हनीप्रीत के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सिरसा सदर थाना पुलिस ने गोलो मौसी व गुरलीन को रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार दोपहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।
सदर पुलिस गोलो मौसी को डेरा सच्चा सौदा लेकर गई। यहां पर गोलो मौसी ने पुलिस को उन रास्तों की निशानदेही करवाई जहां से 25 अगस्त 2017 को हिंसा के दौरान डेरा सच्चा सौदा से सामान बाहर ले जाया गया था। एक लाख इनामी गोलो मौसी ने पूछताछ में पुलिस को एक बार फिर से बताया कि उसने हनीप्रीत इंसां के कहने पर 17 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2017 तक डेरा सच्चा सौदा में अनुयायियों को भड़काऊ भाषण दिए थे। उनसे बताया कि अगर गुरुजी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट का फैसला आता है तो किसी को चुपचाप नहीं बैठना। चाहे जान भी देनी पड़े। पुलिस अभी गोलो मौसी से और भी खुलासे कर रही है।