पेट्रोल और डीजल का दाम रविवार को चार वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल कीमत 73.73 रूपये बिक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल पिछले चार वर्षों के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 64.57 रूपये को छू लिया।
प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में रविवार को 18 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद अब पेट्रोल राजधानी में 73.73 रूपये बिक रहा है जो 14 सितंबर 2014 के 76.06 रूपये बिकने के बाद सबसे महंगा बिक रहा है। जबकि, डीजल 64.058 रूपये बिक रहा है जो 7 फवरी 2021 को 64.22 रूपये बिक रहा था।