क्रिस गेल ने KXIP के लिए इस खास अंदाज में दिखाया अपना प्यार-

क्रिस गेल ने KXIP के लिए इस खास अंदाज में दिखाया अपना प्यार-

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में खेलने को लेकर बेताब हैं। गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में क्रिस गेल को पहले दो राउंड में किसी ने नहीं खरीदा था। तीसरे राउंड की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने गेल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा। गेल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े हुए थे। क्रिस गेल ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने की खुशी अपने निराले अंदाज में जाहिर की है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

क्रिस गेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया है। गेल ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है, ‘#KingGayle👑 coming, India. #LivePunjabiPlayPunjabi #Kings’ क्रिस गेल इस वीडियो में किसी नदी में एक स्टीमर पर सवार हैं और पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो आईपीएल के 2008 में हुए पहले संस्करण को छोड़कर अब तक सारे सीजन में खेले हैं। उनके नाम आईपीएल में अब तक 101 मुकाबलों में 41.20 की शानदार औसत और 151.20 की स्ट्राइक रेट से 3626 रन दर्ज हैं।

क्रिस गेल ने आईपीएल के 2013 संस्करण में पुणे वारियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 175 रन की पारी खेली थी। इस दौरान सिर्फ 30 गेंदों में उन्होंने अपना 100 पूरा किया था। किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 8 अप्रैल को मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है। किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस को क्रिस गेल से इस बार विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। क्रिस गेल भी खुद को एक बार फिर साबित करना चाहेंगे कि टी20 क्रिकेट के बॉस अभी भी वही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up