रंगीला, ‘दौर’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्मों से सबको अपना दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। उर्मिला काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर को लेकर एक खुलासा किया है। एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उर्मिला ने कहा कि करियर के दौरान जोखिम लेने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी।
उर्मिला ने कहा, ‘एक स्टार होने का मतलब होता है कि जैसी भूमिका आप करना चाहते है वैसी आपको मिले। कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली। मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’
उर्मिला ने ये भी कहा कि उनका एजेंडा सिर्फ पैसा कमाना नहीं था। वो पैसों के लिए फिल्में नहीं करती थी। उन्होंने बस ऐसी फिल्में की जिससे उनकी एक्टिंग लोगों को दिखे।
बता दें कि ‘ब्लैकमेल’ में उर्मिला ‘बेवफा ब्यूटी’ सॉन्ग में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने इस गाने को लेकर कहा था, मैं फिल्म में कोई आइटम नंबर नहीं चाहता था। हम एक ऐसा गाना चाहते थे जिसका फिल्म में होने का मतलब हो और जो फिल्म की कहानी को बता सके। इस गाने के लिए हमें कोई आइटम गर्ल की जरूरत नहीं थी। हमें एक परफॉर्मर चाहिए था। एक ऐसा चेहरा जो काफी समय से फिल्मों से दूर हो। फिर मेरे ख्याल में उर्मिला आईं और वो इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट थीं।