बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी-2’ थिएटर पर खूब धमाल मचा रही है। फुल एक्शन से भरपूर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना रखी है। फिल्म शुक्रवार 30 मार्च को रिलीज हुई है और तीन दिन में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। जहां 25 करोड़ के साथ बागी-2 ने पहले दिन एंट्री मारी। वहीं शनिवार को फिल्म 20.40 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि रविवार भी फिल्म अच्छी कमाई करेगी। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की रविवार कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है।
रमेश बाला ने फिल्म का एस्टिमेट कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है कि संडे को फिल्म बागी-2 28 करोड़ के आसपास बिजनेस कर सकती है। फिलहाल फिल्म का रविवार कलेक्शन नहीं आया है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अगर फिल्म इसी तरह बिजनेस करती रही तो एक हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म को मिल रहे शानदार रिसपॉन्स से एक्टर टाइगर भी काफी खूश हैं। बता दें कि फिल्म में उनके साथ नजर आ रही हैं उनकी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड दिशा पटानी। फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म का सस्पेंस आपको आखिरी तक बांधे रखने में कामयाब रहा है।