अजय के बारे में पढ़ें ऐसी बातें जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी

अजय के बारे में पढ़ें ऐसी बातें जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज अपना बर्थडे सेलिब्रिट कर रहे हैं। 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में जन्में अजय का अब तक का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले अजय ने कॉमेडी में भी अपना हुनर दिखाया है। आज उनके बर्थडे के स्पेशल मौके पर पढ़ें उनके बारे में ये दिलचस्प बातें

अजय ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 1985 की फिल्म ‘प्यारी बहना’ में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था। अजय को ‘मास्टर छोटू’ के नाम से बिल भेजा गया था।

अजय हर सुबह अपने माता-पिता के पैर छूकर ही घर से निकलते हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी लीड रोल के लिए अजय से संपर्क किया गया था, लेकिन तारीखों और फीस को लेकर वो सहमत नहीं हुए और ऑफर ठुकरा दिया।

अजय सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद थे। इस फिल्म में सलमान खान का रोल उन्हें ऑफर किया गया था। वहीं फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान के रोल के लिए भी उन्हें तब ऑफर दिया गया था, जब आमिर खान ने इसे ठुकरा दिया था।

अजय की फिल्में तो आप सब देखते हैं लेकिन अजय को ज्यादा फिल्में देखने के लिए डॉक्टर ने मना किया है क्योंकि उनकी एक आँख में समस्या है।

अजय की काजोल से मुलाकात ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी, लेकिन उन्होंने डेटिंग ‘गुंडाराज’ की शूटिंग के दौरान शुरू की थी। अब दोनों के दो बच्चे न्यासा और युग हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ऐसे पहले शख्स थे, जिसे अभिषेक बच्चन ने शादी की प्लानिंग के बारे में अपने परिवार के बाद उन्हें बताया था।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up