हाथापाई के आरोप में टाटानगर रेल थाने के दो सिपाही लाइन हाजिर

हाथापाई के आरोप में टाटानगर रेल थाने के दो सिपाही लाइन हाजिर

टाटानगर जीआरपी निरीक्षण के दौरान झारखंड रेल पुलिस की आईजी सुमन गुप्ता ने शनिवार को पार्किंग ठेकेदार की शिकायत पर दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। अब दोनों पर विभागीय जांच होगी।

ठेकेदार ने हाथापाई की शिकायत की थी। वहीं, आईजी सुमन गुप्ता ने टोपी ठीक से नहीं पहने पर भी कई पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। उन्हीने वर्दी भत्ता बंद करने की चेतावनी दी, क्योंकि कई पुलिसकर्मी विश्राम-सावधान तक ठीक से नहीं कर पाए। इन्हें सुधरने की चेतावनी देकर आईजी ने हाजत, मालखाना व थाने की रिकॉर्ड का मुआयना किया। टाटानगर रेल थाना के निरीक्षण में रेल आइजी को कई खामियां मिलीं। अधिकारियों को सुधारने का आदेश दिया है।

रेल पुलिस करे ट्रेन एस्कॉर्ट : आईजी ने कहा कि रेल पुलिस में संख्या बल कम है, लेकिन इसी में कार्य करना है। जीआरपी किसी ट्रेन में एस्कॉर्ट नहीं करती है, जो यात्री सुरक्षा में जरूरी है।

लापरवाही में थानेदार होंगे दोषी : रेल आईजी ने कहा कि सिपाहियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर थाने के प्रभारी दोषी होंगे। आईजी ने कहा कि रेल थाना और थानेदार तभी अच्छे हो सकते हैं, जब उनके कार्य से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो।

थाना कार्यों से संतुष्ट नहीं आईजी : रेल आईजी टाटानगर थाना के कार्यों से संतुष्ट नहीं हुईं। कुछ शिकायत मिली है। जांच नहीं हो रही है। टाटानगर रेल थाने में कई मामले लंबित हैं। फाइल-संचिका अपटेड नहीं है। पुलिस कम्युनिटी बैठक की पुष्टि नहीं हुई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up