हैदराबाद में एक न्यूज चैनल की एंकर का कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला समने आया है। 36 वर्षीय न्यूज एंकर राधिका रेड्डी ने रविवार रात पांचवीं मंजिल स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान पुलिस को एंकर के बैग से एक सुसाइड नोट मिला। एंकर के बैग से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है। बताया जा रहा है कि एंकर डिप्रेशन का शिकार थीं।
कुक्कटपल्ली पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक श्री मजीद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राधिका रेड्डी ने ऑफिस से घर लौटने के थोड़ी देर बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार ऑफिस से घर लौटने के बाद राधिक अपने घर की टेरिस पर गईं और वहां से कूद गईं।
एंकर के सिर पर कई चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका का 14 साल का एक बेटा भी है, जो एंकर के माता-पिता के साथ है। राधिका का छह महीने पहले ही तलाक हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका का बेटा मानसिक रूप से पीड़ित है।