गम्हरिया बाजार में भीषण आग

गम्हरिया बाजार में भीषण आग

जमशेदपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर गम्हरिया हाट-बाजार में शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे लगी भीषण आग से 300 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। हाट-बाजार के होटलों में रखे गैस सिलेंडरों के लगातार फटने के कारण स्थिति और भयावह हो गई थी। हर तरफ अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए दो और दमकल बुलाए गए। देर रात करीब डेढ़ बजे काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इस घटना में लगभग 50 लाख का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हाट-बाजार की अधिकतर दुकानें झोपड़ीनुमा होने के कारण आग लगातार फैलती जा रही थी। लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग लगने के कारण पूरे गम्हरिया क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी। आग और लोगों की भीड़ के कारण सड़क पर गाडि़यां जहां-तहां खड़ी हो गईं। लोग इधर-उधर भाग रहे थे। आग बुझने के बाद दुकानदार अपने बचे सामान तलाशने में लग गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up