दिल्ली में शमी की बेरूखी से नाराज हुई हसीन जहां एक बार फिर बड़े एक्शन के मूड में नजर आ रही हैं। हसीन कभी भी शमी पर पलटवार कर सकती है। यही नहीं हसीन कोलकाता में दर्ज कराए गए शमी और उसके भाई हसीब के केस पर नजर रखे हुए है।
बेटी से मुलाकात सिर्फ एक ड्रामा…
हसीन ने शुक्रवार को ‘हिन्दुस्तान’ से फोन पर बातचीत में कहा कि वह दिल्ली में ही रूकी है और लोगों को साफ करना चाहती है कि शमी ने अपनी बेबो (बेटी) और हसीन से मुलाकात का सिर्फ एक ड्रामा किया था। हसीन ने कहा कि शमी ने आंसू के साथ अपना जो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमे वो
खुद को बेबो का फिक्रमंद कहता है, वह सिर्फ एक ड्रामा था।
नहीं लिया हालचाल…
हसीन ने कहा कि शमी ने बेबो को एक चॉकलेट तक नहीं दी। यही नहीं पिछले पांच दिन से हसीन और बेबो दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में है और शमी फाइव स्टार होटल में रूका है। इसके बावजूद शमी ने अपनी बेटी से मिलना तक गवारा नहीं समझा है।
बता दें कि शमी के कार एक्सीडेंट के बाद पत्नी हसीन जहां उनसे मिलने के लिए कोलकाता से दिल्ली पहुंचीं थी, लेकिन शमी ने उनसे मुलाकात नहीं की। जिसके बाद हसीन का गुस्सा फिर से भड़क उठा।
आगे पढ़िए कोलकाता पुलिस को लेकर क्या बोलीं हसीन…
कोलकाता पुलिस पर पूरा भरोसा : हसीन
हसीन ने कहा कि उन्हें कोलकाता पुलिस पर पूरा भरोसा है। इस बारे में कोलकाता पुलिस से संकेत भी मिल रहे है। हसीन ने कहा कि कोलकाता ही नहीं, बंगाल पुलिस की ईमानदारी पर भी कोई शक नहीं है, उम्मीद है कि हसीन और शमी विवाद पर कोलकाता पुलिस जल्दी एक्शन लेगी।