स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा कर्टली एम्ब्रोस का रिकॉर्ड,

स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा कर्टली एम्ब्रोस का रिकॉर्ड,

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। वॉटलिंग के साथ तेज गेंदबाज टिम साउदी 13 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरेबियाई पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले ब्रॉड के अब 406 विकेट हो गए हैं। एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट लिए हैं।

दिन का खेले शुरू होने के बाद इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 290 से आगे खेलना शुरू किया और जॉनी बेयरस्टो ने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद, साउदी एवं ट्रेंट बोल्ट ने जैक लीच (16) और बेयरस्टो (101) को आउट करके मेहमान टीम की पहली पारी को 307 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने छह और बोल्ट ने चार विकेट लिए।

मेहमान टीम के सम्मानजक स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 36 के कुल योग पर पांच विकेट खो दिए। बीजे वॉटलिंग और हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने छठे विकेट के लिए 142 रनों की अहम साझेदारी निभाकर मेजबान टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। ग्रैंडहोमे को 72 के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पेवलियन भेजा। ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से चार और एंडरसन ने दो विकेट लिए।

ब्रॉड की फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वह जल्द ही इस सीरीज में वसीम अकरम (414), रंगना हेरथ (415), हरभजन सिंह (417), डेल स्टेन (419), शॉन पोलक (421) को पीछे छोड़ सकते हैं। पिछले टेस्ट में ही ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up