डेविड वॉर्नर की जगह सनराइज़र्स हैदराबाद में एलेक्स हेल्स को जगह

डेविड वॉर्नर की जगह सनराइज़र्स हैदराबाद में एलेक्स हेल्स को जगह

आईपीएल सीजन 11 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने ट्वीट के जरिए इसके जानकारी दी है। दक्षिण अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज में बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए गए वार्नर को सनराइजर्स की कप्तानी छोड़नी पड़ी है। इस विवाद में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने की सज़ा के बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल सीज़न 11 में खेलने पर पाबंदी लगा दी थी।

29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज हेल्स ने इंग्लैंड की ओर से 11 टेस्ट, 59 वनडे और 52 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 95 का है जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 136 का है। हेल्स टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने 174 टी20 मुकाबलों में 28.85 के बेहतरीन औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं। हेल्स इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज़ हेल्स को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रूपये में खरीदा है। वह पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल(आरएपीपी) की सूची का हिस्सा थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) व आईपीएल प्रशासन ने हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी को वार्नर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी थी। इंग्लिश खिलाड़ी हेल्स बेहतरीन फार्म में हैं और इंग्लैंड के लिये अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं। वह आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भी शीर्ष 10 खिलाड़यिों में इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

इससे पहले हैदराबाद टीम ने डेविड वॉर्नर के स्थान पर अपने नए कप्तान का एलान किया था। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन को इस सीज़न आईपीएल में अपनी टीम की कमान सौंपी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up