राष्ट्रपति भवन पहुंची रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’, राष्ट्रपति कोविंद के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग

राष्ट्रपति भवन पहुंची रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’, राष्ट्रपति कोविंद के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिये रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। यशराज बैनर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा गया है कि “फिल्म हिचकी ने अपने प्रशंसक के तौर पर जिसे पाया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति हैं। शनिवार को राष्ट्रपति यह फिल्म देखेंगे।”

फिल्म हिचकी बहुत गंभीर सामाजिक संदेश देती है जो सभी उम्र समूहों के दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म की विषय वस्तु उन दर्शकों को आकर्षित कर रही है जो अभिनय प्रधान गुणवत्तापूर्ण विषयवस्तु वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं।

फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने टूरेट्स सिंड्रोम से ग्रसित एक शिक्षिका का किरदार निभाया है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशित यह फिल्म लगातार दर्शकों की तारीफ बटोर रही है।

आगे पढ़िए फिल्म के डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात….

फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के लिये फिल्म का आयोजन करना फिल्म की टीम के लिये बेहद सम्मानजनक और सुखद अनुभव होगा। शर्मा ने कहा कि फिल्म हिचकी के लिये दर्शकों से इस तरह का प्यार पाना बहुत अद्भुत अनुभव है। यह किसी भी फिल्मकार के लिये गौरव की बात है कि उसकी फिल्म भारत के राष्ट्रपति के लिये प्रदर्शित की जाए। मुझे खुशी है कि हिचकी देशभर में इस तरह का सामाजिक संदेश प्रसारित कर रही है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up