फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट 69 साल की उम्र में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। जी हां, खबरों की माने तो वो बहुत जल्द ही पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। मतलब दूसरों को अपने इशारों पर नचाने वाला ये डायरेक्टर अब खुद किसी और के इंस्ट्रक्शन फॉलो करेगा।
पत्नी के साथ करेंगे एक्टिंग डेब्यू…
रिपोर्ट्स की माने तो महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। महेश ने सोनी के अपोजिट काम करने के लिए ‘हां’ कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन तारिक खान करेंगे। तारिक इससे पहले 2009 की फिल्म ‘एक से बुरे दो’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में राजपाल यादव और अरशद वारसी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और उसके बाद से तारिक संघर्ष के जाल में घिर गए। वह इत्तेफाक से महेश भट्ट से मिले और उन्हें एक स्क्रिप्ट दिखाई जिसके लिए महेश भट्ट मान गए।
फिल्म के प्लॉट का खुलासा नहीं…
हालांकि फिल्म के प्लॉट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। सोनी राजदान पिछली बार फिल्म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में नजर आई थीं। अब वो जल्द ही बेटी आलिया की अगली फिल्म राजी में नजर आएंगी।