4 महीने से गायब है कपिल की टीम का ये कॉमिडेयन, दोस्त ने की मदद की गुहार

4 महीने से गायब है कपिल की टीम का ये कॉमिडेयन, दोस्त ने की मदद की गुहार

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुके सिद्धार्थ सागर बीते चार महीने से लापता हैं। छोटे पर्दे पर सेल्फी मौसी और नजीर के नाम से अपनी खास पहचान बना चुके सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आ रही है। सिद्धार्थ की एक फ्रेंड ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए ये खबर दी है कि सिद्धार्थ का पिछले चार महीने से कोई अता-पता नहीं है। सिद्धार्थ की दोस्त सोमी सक्सेना ने लिखा, ‘आप लोगों को याद है सिद्धार्थ सागर उर्फ सेल्फी मौसी उर्फ नसीर। ये शख्स पिछले चार महीने से लापता है। वे आखिरी बार 18 नवंबर 2017 को दिखा था। कोई नहीं जानता वो कहां है, वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। प्लीज उन्हें ढूंढने की कोशिश करिए। इस खबर को जीतना हो सके उनता फैलाएं।’

खबरों की मानें तो सिद्धार्थ और उनके माता-पिता का भी कुछ पता नहीं है। खबरें ये भी हैं कि सिद्धार्थ और उनकी मम्मी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे और उन्होंने सिद्धार्थ को घर में बंद कर रखा है। हालांकि, सोमी ने फेसबुक से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए सोमी ने बताया कि मैं सिद्धार्थ के पैरेंट्स पर दबाव बनाना चाहती थी। मैं चाहती थी कि सिद्धार्थ की मम्मी मेरी एक बार उससे बात करवा दें, इसलिए मैंने फेसबुक का सहारा लिया। लेकिन सिद्धार्थ से बीती रात मेरी बात हो गई। उन्होंने मुझसे कहा कि वो ठीक है और दो दिन बाद मुझसे मिलेगा। इसके बाद सोमी ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up