हेट स्टोरी-4 एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फेक आधार कार्ड से होटल में बुक हुआ रूम

हेट स्टोरी-4 एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फेक आधार कार्ड से होटल में बुक हुआ रूम

हाल ही में फिल्म हेट स्टोरी-4 में बोल्ड अवतार में नजर आने वाली बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला फिर सुर्खियों में आ गयी हैं। उर्वशी रौतले के नाम का फर्जी आधार कार्ड के जरिये मुम्बई के एक नामचीन होटल में रूम बुक किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण मुम्बई पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं। उनकी मां मीरा रौतेला ने ‘हिन्दुस्तान’ प्रतिनिधि को फोन पर इसकी जानकारी दी। उर्वशी रौतेला की ओर से मंगलवार को तहरीर देकर बांद्रा पुलिस को बताया गया कि उनकी जानकारी के बिना एक फाइव स्टार होटल में कमरा बुक करने के लिए उनके नाम के फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।

उर्वशी एक इवेंट अटेंड करने के लिए उस होटल में थीं, जब वहां के एक स्टाफ ने उन्हें उनके नाम की इस बुकिंग के बारे में जानकारी दी। उर्वशी की माता मीरा रौतेला ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि होटल के एक कर्मचारी ने उन्हें सूचना दी कि उर्वशी के नाम से वहां एक कमरा बुक किया गया है। इसके बाद उन्होंने ऐसी किसी बुकिंग से इनकार करते हुए तत्काल बुकिंग डीटेल्स चेक कराई। इसमें मालूम हुआ कि बुकिंग ऑनलाइन हुई है।

नकाब में थी रूम बुक कराने वाली महिला

मीरा रौतेला के अनुसार जब उनकी टीम ने होटल स्टाफ से जानकारी मांगी तो पता चला की रूम बुक कराने वाली महिला नकाब ओढ़े हुए थी और तकरीबन तीन घंटे कमरे में रही थी। होटल स्टाफ ने महिला की चेकिंग इसलिए नहीं की, क्योंकि अधिकांश सेलिब्रिटी नकाब ओढ़कर ही होटल में आते हैं। मीरा ने बताया कि मुम्बई पुलिस के आलाधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है कि फर्जी आईडी बनाकर रूम बुक कराने वाली महिला को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up