कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर कमबैक कर चुके हैं। 25 मार्च से शुरू हुए उनके ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार वजह कपिल के शूट बार-बार कैंसिल होना है। शो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और कपिल अपने पुराने ढर्रे पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोनी टीवी चैनल ने कपिल को अनौपचारिक रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो काम करो या फिर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दें।
दरअसल, अजय देवगन के बाद शो पर फिल्म बागी-2 के प्रमोशन के लिए टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को इंवाइट किया गया। लेकिन उनका शूट कपिल ने कैंसिल कर दिया। जिसके बाद कपिल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना करनी पड़ी। इन सब के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा था कि टाइगर और दिशा का कोई शूट नहीं था, तो शूट कैंसिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि कपिल अपने अगले एपिसोड के लिए रानी मुखर्जी के साथ शूट करने वाले थे। रानी 23 मार्च को अपनी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन उन्हें 2 घंटे इंतजार कराते हुए उनका शूट भी कैंसिल कर दिया गया।
कपिल के इस तरह के व्यवहार को देखते हुए सोनी चैनल ने कपिल को अनौपचारिक रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि आप शूटिंग समय पर करें या फिर चैनल के साथ किए गए कॉनट्रैक्ट को खत्म कर दें। यह पहला मामला नहीं है कि कपिल ने शूटिंग कैंसिल की हो, इससे पहले भी वह शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को अपने सो पर इंतजार करा चुके हैं। कपिल का नया शो वैसे भी दर्शकों को रास नहीं आ रहा है। ऐसे में कपिल का ऐसा व्यवहार उनके सीरियल पर भारी पड़ सकता है।