साहिबाबाद इलाके में मुंबई की ज्वैलरी कंपनी के कर्मचारी से करीब 10 किलो सोना के जेवरात लूटने के मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली पुलिस के दोनों एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह ने इसकी पुष्टि की। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि यूपी पुलिस से दोनों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।
दोनों को बर्खास्त करने की तैयारी
उपायुक्त के मुताबिक जांच के बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिल्ली पुलिस के दोनों ही वर्दीधारी लुटेरों के घर से सोना बरामद हुआ था। दोनों ने दिल्ली पुलिस की वर्दी में ही लूट की वारदात को अंजाम भी दिया था। साथ ही इनके पिछले रिकॉर्ड खंगालने व विभागीय स्तर पर भी इनकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
आरोपी सत्येंद्र तीन साल से पूर्वी जिले में है तैनात
पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एएसआई सत्येंद्र पिछले तीन सालों से पूर्वी जिले की लाइन में तैनात है। उसे दिल की गंभीर बीमारी है, उसका ऑपरेशन भी हो चुका है। बीमारी की वजह से उसे लाइन में रखा गया था।
गाजीपुर थाने में तैनात है दूसरा आरोपी
वहीं दूसरा आरोपी एएसआई ब्रह्मपाल के बारे में पुलिस ने बताया कि वह पूर्वी जिले के ही गाजीपुर थाने में तैनात था। ब्रह्मपाल भी पिछले करीब एक माह से बीमारी की बात कर छुट्टी पर चल रहा था। ब्रह्मपाल करीब एक साल से पूर्वी जिले में तैनात है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।