मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या जून तक 47 करोड़ से अधिक

मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या जून तक 47 करोड़ से अधिक

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़कर इस साल जून तक 47.8  करोड़ होने की उम्मीद है। इंटरनेट व मोबइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) व कांटर आईएमआरबी की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसके अनुसार सस्ते स्मार्टफोन,  तीव्र कनेक्टिविटी व किफायती सेवाओं के चलते देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी। इसके अनुसार देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2017 में 45.6 करोड़ रही जो दिसंबर 2016 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

इस रपट मोबाइल इंटरनेट इन इंडिया2017  में इस तरह की सेवाओं के लिए युवा विद्यार्थियों को सबसे प्रभावी ग्राहक के रूप में अंकित किया गया है। रपट में कहा गया है, ‘मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या जून 2021 तक बढ़कर 47.8 करोड़ होने की उम्मीद है। हैंडसैट कंपनियां और सस्ते स्मार्टफोन व फीचर फोन बना रहे हैं। दूरसंचार सेवा प्रदाता अब किफायती दरों पर बेहतर कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up