सुजुकी और टोयोटा भारत में मिलकर बेचेंगी

सुजुकी और टोयोटा भारत में मिलकर बेचेंगी

जापान की टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारतीय बाजार में मिलकर एक दूसरे का वाहन बेचने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि इसके लिए एक प्राथमिक अनुबंध किया गया है। इस समझौता का ब्यौरा बाद में तय किया जाएगा। इनमें बिक्री शुरू करने का समय,  वाहनों की संख्या और उनकी विशेषताएं, कीमत आदि का फैसला शामिल होगा।

इन कारों को मिलकर बचेंगी कंपियां
कंपनी के बयान में कहा गया है कि एक दूसरे को इलेक्ट्रिक और पेट्रोलियम ईंधन, दोनों तरह की ऊर्जा से चलने वाली कुछ हाइब्रिड कारों और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का एक प्रथमिक अनुबंध किया है। इसके तहत सुजुकी कंपनी टोयोटा को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार विटारा ब्रेजा की आपूर्ति करेगी जबकि टोयोटा उसे अपनी सेडान कोरोला की आपूर्ति करेगी। बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत एक दूसरे से प्राप्त वाहनों की आपूर्ति इन कंपनियों की भारतीय इकाइयों टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मारुति सुजुकी इंडिया के नेटवर्क के जरिये की जाएगी।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा
दोनों कंपनियों ने कहा कि इस अनुबंध के तहत आने वाले मॉडलों के कल-पुर्जे यथा संभव भारत में ही जुटाए जाएंगे ताकि सरकार की मेक इन इंडिया जैसी मुहिम को समर्थन मिल सके। साथ ही बयान में कहा गया है कि आपसी बेहतरी के लक्ष्य के साथ एक-दूसरे को चुनौती देकर एवं प्रतिस्पर्धा कर के टोयोटा और सुजुकी भारतीय वाहन बाजार को और मजबूत बनाता चाहती हैं। ताकि वे भारतीय उपभोक्ताओं को पेश किए जाने वाले अपने अपने उत्पाद व सेवाओं का और विस्तार कर सकें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up