बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के पास होंगे सबसे ज्यादा पदक- अपर्णा पोपट

बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के पास होंगे सबसे ज्यादा पदक- अपर्णा पोपट

नौ बार की पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अपर्णा पोपट ने कहा कि भारत आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में सबसे ज्यादा पदक अपने नाम करेगा। आधिकारिक प्रसारक सोनी और मुंबई के खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित मीडिया कांफ्रेंस में 40 साल की अपर्णा ने कहा, ‘भारत बैडमिंटन स्पर्धा में निश्चित रूप से राष्ट्रमंडल खेलों में प्रबल दावेदार है। सबसे अहम बात यह है कि हम सिर्फ एकल में ही नहीं बल्कि सभी स्पर्धाओं में मजबूत हैं। खिलाड़ियों में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय काफी अहम हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास महिला युगल, पुरूष युगल और मिश्रित युगल में चैम्पियन हैं। हम सिर्फ व्यक्तिगत पदकों में ही नहीं बल्कि युगल में भी स्वर्ण पदक के साथ वापस आएंगे, मुझे इसका भरोसा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up