भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर धौनी इन दिनों 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों में बिजी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल शुरू होने में अब चंद ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी खिलाड़ी कहीं न कहीं बिजी हैं। धौनी भी मैच प्रैक्टिस के साथ-साथ एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें धौनी अकेले नहीं है बल्कि साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत भी नजर आ रहे हैं। जी हां, धौनी और रजनीकांत का एक मैशअप वीडियो रिलीज हुआ है। वीडियो में धौनी के साथ हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं।
बता दें कि वीडियो में सबसे पहले भज्जी नजर आते हैं, लेकिन उनके बोलते ही पता लगता है कि भज्जी की आवाज नाना पाटेगर ने दी है। इसके बाद मुरली विजय नजर आते हैं और फिर ब्रावो। इसके बाद वीडियो में माही भी कुछ बोलते हुए नजर आते हैं। दरअसल, रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला और आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स का मैशअप वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, रजनीकांत की फिल्म काला 27 अप्रैल को रिलीज होगी। और दोनों को ही लेकर लोग काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं।