आज यानी 29 मार्च को देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रही है। यह दिन जैन समुदाय वालों का बड़ा पर्व माना जाता है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राहुल गांधी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि भगवान महावीर के शांति, अहिंसा और समरसता के संदेश हम लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, खासकर जैन समुदाय को बधाई देता हूं। भगवान महावीर की शिक्षाएं आज के समय के लिए काफी प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हैं।