वित्त वर्ष 2017-18 के आखिरी कारोबारी सत्र में बुधवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 206 अंक टूटकर 33,000 अंक से नीचे 32,969 अंक पर बंद हुआ। वित्त वर्ष की समाप्ति गिरावट के साथ होने के की वजह से वर्ष के दौरान निवेशकों की कमाई 5.58 घटी है। इस अवधि में निवेशकों को 11.30 फीसदी मुनाफा हुआ। जबकि पिछले वित्त वर्ष में निवेशकों ने 16.88 फीसदी का लाभ कमाया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 70 अंक टूटकर से 10,114 अंक पर बंद हुआ।
कमाई का लेखा-जोखा
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स वित्त वर्ष 2017-18 में 3,348 अंक या 11.30 प्रतिशत चढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में सेंसेक्स 16.88 प्रतिशत चढ़ा था। वित्त वर्ष में निवेशकों की पूंजी 20.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 142.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 31 मार्च, 2017 तक 121.54 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान निफ्टी ने 939.95 अंक या 10.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इससे पिछले वित्त वर्ष में निफ्टी 1,435.55 अंक या 18.55 प्रतिशत चढ़ा था।
क्यों लुढ़का बाजार
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा डेरिवेटिव खंड में मार्च माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान के चलते भागीदारों द्वारा अपने सौदों के निपटान से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 578 अंक की तेजी देखी गई थी। वृहद मोर्चे पर देश का राजकोषीय घाटा फरवरी अंत में पूरे वर्ष के लिए तय संशोधित अनुमान के मुकाबले 120 प्रतिशत तक पहुंच गया। इससे भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। को महावीर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजारों में अवकाश रहेगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि डेरिवेटिव निपटान वाले दिन वैश्विक बाजारों में उतार- चढ़ाव से बाजार नीचे आया। हमारा मानना है कि घरेलू मोर्चे पर उतार- चढ़ाव का सिलसिला थमेगा क्योंकि बांड पर प्राप्ति घट रही है और मुद्रास्फीति के मोर्चे पर नरमी से रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में यथास्थिति कायम रखने की गुंजाइश मिलेगी। नायर ने कहा कि बाजार को आगे दिशा तिमाही नतीजों की शुरुआत से मिलेगी।
इन शेयरों में ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.25 प्रतिशत टूटा। भारती एयरटेल में 3.05 प्रतिशत की गिरावट आई। अन्य कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एसबीआई, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.93 प्रतिशत तक टूट गए। स्मॉलकैप में 0.92 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.53 प्रतिशत की गिरावट आई।
विप्रो, कोल इंडिया और हीरो के शेयर चमके
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद विप्रो का शेयर 3.27 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.94 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.30, कोटक बैंक 0.55 प्रतिशत, यस बैंक 0.49 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.43 प्रतिशत, एलएंडटी 0.39 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.28 प्रतिशत, टीसीएस 0.26 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.11 प्रतिशत चढ़ गया।
विदेशी बाजार भी धड़ाम
वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजार नीचे आए। हांगकांग का हैंगसेंग 2.50 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.34 प्रतिशत तथा चीन का शांगहाए कम्पोजिट 1.40 प्रतिशत नीचे आया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे।