EPFO ने पेंशनरों के लिए शुरू किया नया पोर्टल,

EPFO ने पेंशनरों के लिए शुरू किया नया पोर्टल,

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को नया पोर्टल लांच किया। इससे ईपीएफओ के करोड़ों कर्मचारियों को एक ही जगह पर पेंशन संबंधी सभी जानकारी मिल सकेगी। पोर्टल पर कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आर्डर संख्या, पासबुक की जानकारी और पेंशन योगदान की जानकारी मिलेगी। इसे https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry नाम दिया गया है। पेंशन खाताधारक के खाते में कब हस्तांतरित हुई और इसका सिलसिलेवार ब्योरा होगा।

पेंशन रुकने की वजह पता चलेगी
पेंशनर जीवन प्रमाणपत्र की सही स्थिति भी यहां से जान सकेंगे। अगर पेंशन किसी कारणवश रोकी गई है, तो इसकी कारण सहित जानकारी भी पोर्टल से मिल सकेगी। अगर पेंशनर का जीवन प्रमाणपत्र किसी कारणवश खारिज किया गया है, तो उसे सुधारने की सूचना भी खाताधारक को मिलेगी।

ई केवाईसी की सुविधा भी दी
ईपीएफओ ने खाताधारकों को ट्रैक ई केवाईसी सुविधा भी शुरू की है। इससे ग्राहक यह जान सकेंगे कि उनका यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर आधार से लिंक हो गया है या नहीं।

हालिया बड़े फैसले
10 लाख से ज्यादा की पीएफ निकासी के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन
05 लाख से ज्यादा निकासी का ऑनलाइन आवेदन पेंशन योजना के तहत
8.55 % किया था 8.65% से पीएफ खाताधारकों के लिए ब्याज हाल ही में
25% तक इक्विटी में निवेश कर सकते हैं ईपीएफओ के बड़े खाताधारक

ताकत
06 करोड़ के करीब खाताधारक ईपीएफओ के
11 लाख करोड़ की संपत्ति का प्रबंधन हाथ में

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up