इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की धांसू बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद दोनों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक साल का बैन लगा दिया है। जिसके बाद इस साल आईपीएल के दरवाजे भी दोनों के लिए बंद हो गए हैं। अभी तक पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए, वॉर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से माफी मांगी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेम्परिंग के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का और कैमरोन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया। वॉर्नर ने ट्विटर पर माफीनामा लिखा। जिसके बाद फैन्स ने लिखा कि आईपीएल में इस बार वॉर्नर की कमी खूब खलेगी। आगे जानें वॉर्नर ने माफीनामा में क्या कुछ लिखा…
वॉर्नर ने एक मेसेज शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स, मैं सिडनी वापस लौट रहा हूं। गलती हुई है और जिससे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे पता है कि इससे क्रिकेट फैन्स को बहुत तकलीफ पहुंची है। जब से मैं एक लड़का था तब से इस खेल को प्यार करता हूं। ये खेल पर एक धब्बा है। मैं अपने परिवार, करीबी दोस्तों के साथ कुछ दिन बिताना चाहता हूं। कुछ दिन बाद आप लोग मुझसे सुनेंगे।’
वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में चैंपियन बन चुका है। इस बार उनकी गैरमौजूदगी से पूरी टीम और क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका लगा है। वॉर्नर के इस माफीनामे के बाद फैन्स ने लिखा कि आईपीएल में उनकी कमी खलेगी और साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम उनके बिना अच्छा नहीं खेल पाएगी।
क्रिकेट फैन्स ने वॉर्नर को लेकर कुछ इस तरह के कमेंट्स किए हैं.