बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म अब तक 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं। फिल्म को लेकर उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें बॉलीवुड में ए लिस्ट एक्टर की कैटेगरी में शामिल करा दिया है। हाल ही में कार्तिक मनीष मल्होत्रा के समर कलेक्शन के दौरान शो स्टॉपर बने और करीना के साथ रैम्प शेयर किया। सिंगापुर में हुए इस फैशन शो के दौरान करीना और कार्तिक एक अलग अंदाज में नजर आए। आखिर में दोनों ने एक-दसूरे को रोमांटिक अंदाज में देखा, जो कि फैंस को काफी पसंद आया। लेकिन उनके एक वीडिया में करीना को लाइन मारना उन्हें भारी पड़ गया।
आगे देखें कार्तिक ने कैसे मारी करीना पर लाइन…
सिंगापुर में हुए इस फैशन शो के दौरान कार्तिक और करीना की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कार्तिक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह करीना के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें ये वीडियो डालना भारी पड़ गया। बता दें कि कार्तिक ने करीना के लिए ‘बन जा तू मेरी रानी’ पर गाना गाया, वहीं वीडियो में करीना उन्हें शरमाते हुए देख रही हैं। यूजर्स ने कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह पहले से ही पटौदी की रानी मल्लिका है, सैफ को पता चलेगा तो मार पड़ेगी।’ वहीं, दूसरे यूजर्स ने तैमूर पर कमेंट लेते हुए कहा, ‘शर्म नहीं आती तैमूर की मम्मी को रानी बनाते हुए।’