जिंदा है ये एक्ट्रेस, परिवार ने मौत की खबर को बताया अफवाह

जिंदा है ये एक्ट्रेस, परिवार ने मौत की खबर को बताया अफवाह

कुछ वक्त पहले ही ये खबर सामने आई थी कि वेटरन कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती का निधन हो गया है।जिसके बाद फैंस उन्हें श्रद्धाजंलि देने लगे। इसी बीच उनका परिवार सामने आया है और इस खबर का खंडन किया है। लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक 73 साल की जयंती कर्नाटक के एक अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

35 सालों से इस बीमारी से पीड़ित हैं…
जयंती करीब 35 सालों से अस्थमा की बीमारी से गुजर रही हैं। जिसकी वजह से वे रोज इनहेलर लेती हैं और कभी अस्पताल में एडमिट नहीं हुई। लेकिन रविवार को उनकी तबीयत काफी खराब होनी शुरू हो गई। सीरियस कंडीशन के कारण उन्हें सिदविन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बाद में डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें विक्रम हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। अभी वो वेंटिलेटर पर हैं। उनका बेटा उनकी देख-रेख कर रहा है।

500 फिल्मों में किया था काम…
60 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी जयंती ने जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर करीब 500 फिल्मों में काम किया है। जयंती अपनी एक्टिंग के बलबूते पर Abhinaya Sharadhe और नेशनल अवॉर्ड
तक जीत चुकी हैं। उन्होंने 3 बॉलीवुड फिल्मों तीन बहुरानियां, तुमसे अच्छा कौन है और गुंडा में भी काम किया है।

आगे पढ़िए 26 साल की उम्र में हुआ इस एक्टर का निधन..

छोटे परदे के पॉपुलर शो ‘दिल मिल गए’ में काम कर चुके टीवी एक्टर करण परांजपे का 26 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। उनका निधन 25 मार्च को हुआ था और उनकी मां ने उन्‍हें घर में मृत हालत में पाया। खबरों की मानें तो करण को नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

करण वाही ने दी जानकारी…
करण ने टीवी शो ‘दिल मिल गए’ में जिग्‍नेश उर्फ जिग्गी का रोल प्‍ले किया था जो हॉस्पिटल में मेल नर्स था। करण की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं तो उनके साथ शो में काम कर चुके एक्‍टर करण वाही ने सोशल मीडिया पर करण की मौत की खबर को बताते हुए उनकी मौत पर अफसोस जताया है। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

बता दें कि करण परांजपे ने दिल मिल गए के अलावा संजीवनी शो में भी काम किया था और वो कई शोज में क्रिएटिव हेड की तरह जुड़े हुए थे। उनके इतनी कम उम्र में मौत से हर कोई सदमे में है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up