बॉलीवुड की सबसे पॉप्यूलर फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है लेकिन एक्टर्स ने इसमें काम करने के लिए पहले ही हां कर दिया है। इस फिल्म में काम कर चुके अभिनेता अभय देओल ने कहा कि वो अपनी इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि जोया अख्तर के निदेर्शन में साल 2०11 में बनी सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्की कोचलीन मुख्य भूमिका में थे। बुधवार को अभय देओल ने कहा है कि ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार सीक्वल के लिए तैयार हैं, लेकिन निदेर्शक की ‘हां’ आना अभी बाकी है।
कहा जा रहा है कि जोया अख्तर अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग खत्म करने के बाद एक सीक्वल बनाने पर विचार कर सकती हैं। अभय देओल ने कहा, ‘पिछली फिल्म में रिलीज होने के बाद से ही बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि जोया इसका सीक्वल बनाएंगी। फरहान इसे लेकर खुश हैं और मैंने उन्हें बताया है। लेकिन जोया के पास समय होगा, तो वह जरूर कोई कहानी लाएंगी।
अभय देओल ने बताया कि हमारी तरफ से आप निश्चित हो सकते हैं। हम सभी फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन अब जोया को हां कहना है। इसके लिए कुछ लिखने का मन बना हुआ है।