धर्म के सवाल पर बोली मिनी माथुर,

धर्म के सवाल पर बोली मिनी माथुर,

टीवी होस्ट मिनी माथुर का कहना है कि उनके पति फिल्मकार कबीर खान नास्तिक हैं, जिन्हें माथुर समुदाय में मुसलमानों से भी बुरा माना जाता है। उनका मानना है कि लोगों में जब विश्वास, देशभक्ति और वफादारी आने लगती हैं तो उनका धर्म नहीं पूछा जाना चाहिए। दूसरे धर्म में विवाह को लेकर रूढ़िवादी विचारों की मौजूदगी के सवाल पर मिनी माथुर (41) ने बताया, ‘मुझे लगता है कि इस समय संप्रदायवाद पर जोर दिया जा रहा है। धर्म को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए धर्म और धार्मिक बातों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘लोग दूसरे धर्मों में विवाह कर रहे हैं। मेरे माता और पिता अलग-अलग धर्मों के हैं और हम सभी धर्मों को मानते हैं।’

मिनी माथुर ने कहा, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त ईसाई है, मेरे पति मुस्लिम हैं। वह आधे राव-तमिल ब्राह्मण और आधे पठान हैं और मैं कायस्थ हूं। हमारे बच्चों का धर्म क्या होगा, नहीं जानती। जैसे-जैसे उनमें विश्वास, देशप्रेम और निष्ठा जागेगी तो किसी को उनसे उनका धर्म नहीं पूछना चाहिए।’ मिनी फिलहाल टीएलसी समूह का सीरियल मिनी मी में अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। इस कार्यक्रम के लिए मिनी ने अपनी बेटी के साथ यूरोप के छह देशों की यात्रा की। बता दें कि सीरियल की निमार्ता भी मिनी हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा विचार था और मैंने इसे निजी कारणों से करने का फैसला किया। मैंने कहा कि मैं बिना किसी चैनल, प्रायोजक या किसी कंपनी के बिना जाऊंगी क्योंकि मैं इसमें वास्तविकता चाहती थी। इसे फिल्म, लघु फिल्म, वृत्तचित्र या वेब श्रृंखला के रूप में देख सकेंगे।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up