भारत में चाय बेचने वालों के लखपति बनने की खबरें आपने जरूर सुनी होंगी लेकिन अमेरिका में चाय बेचकर कोई करोड़पति बन गया हो ऐसा अभी तक नहीं सुना होगा। जी हां अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अमेरिका की एक महिला चाय बेचकर करोड़पति बन गई है।
अमेरिका की ब्रूक एडी नाम की एक महिला भारत से चाय का आइडिया लेकर गईं और यूएस में चाय बेचकर 200 करोड़ की मालकिन बन गई हैं। दरअसल 2002 में वो भारत आईं थी। इसके बाद वापस लौटने पर उन्हें कहीं भी भारत जैसी चाय का स्वाद नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 2007 में भक्ति चाय नाम की चाय की दुकान खोलने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने अपनी कार में ही चाय बेचनी शुरू कर दी।
धीरे-धीरे उनकी चाय फेमस होने लगी और उन्होंने अपनी वेबसाइट भी लॉन्च कर दी। पत्रिका इंक के मुताबिक भारत आने पर एडी को चाय का आइडिया मिला था।आपको बता दें कि एडी एक बच्चे की मां हैं और 2014 में एंटरप्रेन्योर पत्रिका के एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड में टॉप 5 में वो शामिल थीं।