वेनेजुएला में जेल में लगी आग, 68 लोगों की मौत

वेनेजुएला में जेल में लगी आग, 68 लोगों की मौत

वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की एक जेल में भड़के दंगे और आगजनी की घटनाओं में दो महिलाओं समेत कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है।  वेनेजुएला के शीर्ष के अभियोजक ने बताया कि पुलिस की जेल में आग लगने से 68 लोगों की मौत हो गई। कैदियों के अधिकारों से जुड़े एक संगठन का कहना है कि कैदियों ने जेल से भागने का प्रयास किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेल में कैदियों के बीच हाथापाई हो गई बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि उसने दंगे का रूप ले लिया। कैदियों ने पुलिस पर भी हमला शुरू कर दिया वहीं कुछ कैदियों ने जेल से भागने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक उन्होंने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए फायरिंग की। लेकिन भीड़ और अफरा-तफरी में यह घटना बड़ी हो गई।

अधिकारी तारेक विलियम साब ने ट्विटर पर बताया कि काराबोबो के पुलिस मुख्यालय में हुई भयावह घटनाओं के मद्देनजर हमने चार अभियोजकों को नियुक्त किया है ताकि उसकी जांच की जा सके। वहां लगी आग में 68 लोगों की मौत हुई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up