जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर पति-पत्नी की हत्या

जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर पति-पत्नी की हत्या

झारखंड के पाकुड़ में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बदराटोला गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने डबल मर्डर के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जेठू हेम्ब्रम (55) एवं उनकी पत्नी पातु हेम्ब्रम (45) का गांव के ही बड़का टुडू और मांझी टुडू से जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद इतना गहरा गया कि बुधवार को सुबह 10 बजे बड़का टुडू और मांझी टुडू ने जेठू हेम्बरम एवं पातु हेम्ब्रम पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

पति-पत्नी की हत्या की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में डबल मर्डर का केस दर्ज कर हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बी.के. पांडेय ने बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up