घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग शेयरों में जोरदारी लिवाली से सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53 अंक के लाभ से 10,184 अंक पर बंद हुआ। व्यापार युद्ध की आशंका कम होने के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
एसबीआई में सबसे ज्यादा फायदा
सेंसेक्स में शामिल सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई। इसमें 3.04 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं कोटल महिन्द्रा बैंक और इंडसइंड बैंक में भी एक फीसदी से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए। लाभ दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, हिन्द यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और टीसीएस के शेयर भी शामिल रहे। धातु, पीएसयू, तेल एवं गैस, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा वर्ग के सूचकांक लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 में से 19 कंपनियों के शेयर तेजी पर बंद हुए।
सरकार के कम कर्ज लेने के फैसले का असर
सरकार ने सोमवार को घोषणा की है वह अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी। यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के 3.72 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े सेकाफी कम है। इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला। मार्च के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे।
घरेलू निवेशकों को बाजार पर ज्यादा भरोसा
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,017.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 741.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 33,371.04 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में यह 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,207.90 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया। अंत में निफ्टी 0.53 प्रतिशत के लाभ से 10,184 अंक पर बंद हुआ।