ज्वेलरों की मांग के दम पर 32 हजारी बनने के करीब पहुंचा सोना

ज्वेलरों की मांग के दम पर 32 हजारी बनने के करीब पहुंचा सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी और घरेलू जेवराती ग्राहकी आने से मंगलवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 150 रुपये की छलांग लगाकर रिकॉर्ड 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 250 रुपये चमककर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

गिरवाट से उबरा सोना
वैश्विक तेजी के दम पर गिरावट से उबरता हुआ सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 15० रुपये की बढ़त  के साथ क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम  के स्तर पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी तैयार 250 रुपये की तेजी में 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 220 रुपये की बढ़त के साथ 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

अमेरिका-रूस में तनाव बढ़ने कीमतों में तेजी
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया है। इसके साथ ही अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ने की आशंका से भी पीली धातु को बल मिला है। ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस पर हुए नर्व गैस हमले के जवाब में यूरोप के अन्य देशों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए अमेरिका ने भी 60 रूसी राजनयिकों को हटाने की धमकी दी है। रूस के उप विदेश मंत्री सगेर्ई रयाब्कोव ने कहा है कि उनका देश इसका सख्त जवाब देगा। भूराजनैतिक उथलपुथल के असर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,355.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा सपाट रहा और यह 1,355  डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 16.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

विदेशी घटनाक्रम पर होगी नजर
ऑल इंडिया सरार्फा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस के जैन के मुताबिक विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण घरेलू स्तर पर पीली धातु के भाव बढ़े हैं। घरेलू मांग भी ठीकठाक है जिससे सोने की चमक बरकरार बनी हुई है। आने वाले दिनों में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम से प्रभावित रहेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up