खेल मंत्रालय ने आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के हिस्से के रूप निशानेबाजी कोच रौनक पंडित का नाम भारतीय ओलंपिक संघ की गैर- एथलीट सूची में शामिल किया है।
हीना सिद्धू ने की थी खेल मंत्रालय की आलोचना…
इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ( एनआरएआई) और शीर्ष पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने खेल मंत्रालय द्वारा आईओए की गैर- एथलीट की सूची से 21 नाम काटने की आलोचना की थी जिसमें रौनक का नाम भी शामिल था।
4 तारीख से होगा शुरू…
गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेल अगले महीने चार तारीख से शुरू होगा। आईओए की सूची के मुताबिक पूर्व निशानेबाज रौनक निशानेबाजी टीम के कोच और प्रबंधक के तौर पर सरकार के खर्चे पर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए यात्रा करेंगे।