हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आते हैं लेकिन इस बार केबिन क्रू के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह घटना एयर विस्तारा की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट में उस वक्त हुई जब फ्लाइट दिल्ली में लैंड कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एयर विस्तारा ने कहा कि एक पैंसेंजर ने लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट के केबिन क्रू मेंबर के साथ यौन छेड़छाड़ की घटना 24 मार्च को सामने आयी। विस्तारा पैसेंजर के ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा जिससे उनके स्टाफ या उनके कस्टमर को खतरा हो या फिर उनके मान-सम्मान के साथ समझौता करना पड़े।
आपको बता दें कि पिछले साल मुंबई के व्यापारी विकास सचदेवा को फ्लाइट में अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जायरा दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में यात्रा कर रही थीं। एयरलाइन ने जायरा से इस घटना पर माफी मांगी थी और मामले की जांच के लिए कहा था। अभिनेत्री ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।