भारतीय रेलवे आपको लाखों रुपए जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको करना है बस एक काम। अगर आप रेलवे की विकास या इसके यात्रियों को अच्छी सेवा देना चाहते हैं तो आपके पास है मौका 10 लाख रुपए जीतने का। इसके लिए आपको एक आइडिया देना है। दऱअसल रेलवे एक पब्लिक कॉम्पीटिशन लेकर आया है। इस प्रतियोगिता का नाम है ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services’ यानी किस तरह रेलवे अच्छी सर्विस देने के लिए धन बढ़ाए। नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल इस प्रतियोगिता को लेकर आए हैं।
इस प्रतियोगिता के अनुसार लोग अपने आइडिया, डिटेल्स बिजनेस प्लान शेयर कर सकते हैं। इके लिए innovate.mygov.in पर आपको लॉग इन करना होगा। इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य रेलवे ने आमदनी बढ़ाना और बेहतर सर्विस मुहैया कराना है। इस प्रतियोगिता के विजेता को 10 लाख रुपए का ईनाम तो मिलेगा ही वहीं दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे और चौथे विजेता को क्रमश: 3 और एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले http://www.innovate.mygov.in पर जाएं और “CLICK HERE TO PARTICIPATE पर क्लिक करें। इसके बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म और सब्मिशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद यूजर के पास एक कंफर्मेशन मेल आएगा। इसके लिए आप दी गई सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ लें। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2021 शाम 6 बजे हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जांच लें कि फॉर्म सही से भरा गया है या नहीं।
योग्यता: इसके लिए उम्मीदवार को 20 मार्च 2021 को 18 साल का होना अनिवार्य है। इसके अलावा कोई कंपनी, इंस्टीट्यूशन, टीम मेंबर्स, शेयर होल्डर भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। आइडिया आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं। इस प्रतियोगिता में लेने वालों के लिए शर्त रखी गई है कि आपका आइडिया एक हजार शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए। भाग लेने वाले को अपना आइडिया पीडीएफ या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में भेजना होगा