पाक की सात कंपनियों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

पाक की सात कंपनियों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

पाकिस्तान की सात कंपनियों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। अमेरिकी सरकार ने पिछले सप्ताह जारी सूची में इनके नाम शामिल किए हैं। यह कंपनियां कथित तौर पर परमाणु कारोबार में संलिप्त हैं। इसे पाकिस्तान के एनएसजी में शामिल होने के प्रयासों पर कुठाराघात बताया जा रहा है।

अमेरिका के ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्री एंड सिक्योरिटी ने पिछले सप्ताह प्रकाशित फेडरल रजिस्टर में कुल 23 कंपनियों को शामिल किया है। पाकिस्तानी कंपनियों के अलावा इस सूची में दक्षिणी सूडान की 15 ओर सिंगापुर की एक कंपनी शामिल है। ब्यूरो ने कहा है कि सभी पाकिस्तानी कंपनियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि ये अमेरिका की विदेश नीति के हितों अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतिकूल गतिविधियों में संलिप्त हैं और गंभीर संकट पैदा कर रही हैं। इन सभी 23 कंपनियों को निर्यात नियंत्रण के कड़े प्रावधानों का सामना करना पड़ेगा जो इन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार से रोक भी सकता है।

इन कंपनियों का चिट्ठा
सात पाकिस्तानी कंपनियों में तीन के बारे में कहा गया है कि वे असुरक्षित परमाणु गतिविधियों के प्रसार में संलिप्त हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अमेरिका की विदेश नीति से जुड़े हितों के प्रतिकूल है। दो कंपनियों पर आरोप है कि वे पहले से सूची में शामिल कंपनियों के साथ आपूर्ति-खरीद कर रही हैं। शेष दो कंपनियों के बारे में कहा गया है कि वे सूची में शामिल कंपनियों के मुखौटे की तरह काम कर रही हैं। आठवीं पाकिस्तानी कंपनी सिंगापुर आधारित है। पाकिस्तान ने अमेरिका के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up