गर्मी के मौसम में चोरी की बिजली से ए.सी. चलाना पड़ सकता है महंगा
12 लोगों पर हुआ बिजली चोरी में मुक़दमा दर्ज
लखनऊ। गर्मी के मौसम में ए. सी.का मज़ा लेना हर किसी को अच्छा लगता है मगर गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली चोरी कर ए.सी का मजा लेने वालों मे और बिजली विभाग में आँख मिचौली का खेल शुरू हो जाता है। बिजली विभाग ऐसे लोगों से निमटने के लिए अपनी कमर कस लेता है।बताते चलें कि बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाही की जा रहीं है और जिस की वजह से किसी हद तक बिजली चोरी में कमी भी आयी है। किन्तु पूरी तरह से बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए शायद बिजली विभाग को और सख़्त क़दम उठाते हुए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की सप्लाई देने के लिए विभाग की मेहनत उस वक़्त नज़र आ जाती है जब दिसम्बर और जनवरी के महीने में भी विभाग द्वारा घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच तड़के सुबह बिजली चोरी रोकने के लिए सड़कों पर गश्त करते हुए मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जाता है। बात करें अगर लखनऊ मध्य क्षेत्र की तो यहां मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाए गए हैं और यह मॉर्निंग रेड अभियान आज भी लगातार जारी हैं। सोमवार को भी मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश का पालन करते हुए चौक मंडल के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने चौक डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता रमन वासुमित्रा व ठाकुरगंज डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार को मॉर्निंग रेड अभियान चलाने के निर्देश जारी किये। जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी नादान महल व उपखण्ड अधिकारी बालागंज के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ नादान महल उपकेंद्र के बिलोचपुरा व बालागंज उपकेंद्र के रस्तोगी नगर में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से छापेमारी का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 51 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया था जिसमे से 12 उपभोक्ताओं को 39 किलोवाट तक की बिजली चोरी करते हुए पाया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले इन सभी उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई है तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को निर्बाध बिजली देने व बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाए जाने वाला यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।