गोसाईगंज,काकोरी, और बी के टी छेत्र में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज, काकोरी व बीकेटी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 5 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि विनोद उर्फ गुड्डू व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सोनई कजेहरा के ग्राम-विरूखम्भा में किसान पथ के किनारे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह नवनीत तिवारी व अन्य द्वारा सोनई कजेहरा में माइनर के किनारे लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करायी जा रही थी। वहीं शोएब खान, शिवराम रावत, विजय कुमार व अन्य द्वारा सोनई कजेहरा में किसान पथ/माइनर के किनारे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि कैलाश सिंह, मोहम्मद शोएब खान व अन्य द्वारा काकोरी में हरदोईया रोड पर ग्राम-पलहेन्द्रा में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए संगम सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसको विहित न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि यूनिवर्सल ग्रुप के राम सिंह, बलजीत सिंह व एसके त्रिपाठी द्वारा बीकेटी में तहसील रोड पर ग्राम-साढ़ामऊ में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए साईं विहार गोकुलधाम नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
मध्य छेत्र में बिजली चोरों पर कसा शिकंजा
22 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफ आई आर दर्ज
लखनऊ। लखनऊ मध्य क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर शुक्रवार को मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया था। चौक मण्डल के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया की ठाकुरगंज व रेज़ीडेसी, व चौक डिवीज़न में बिजली विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया ये अभियान रेज़ीडेसी दिविज़न के अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार वर्मा व ठाकुरगंज डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार तथा चौक डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता रमन वासुमित्रा के नेतृत्व में चलाया गया था। अभियान के दौरान उपकेंद्र चौपटिया के कटरा बिजन बेग व उपकेंद्र बालाघाट के मौज़ज़्म नगर, ओल्ड बालागंज, कलीम कैटीन तथा उपकेंद्र विक्टोरिया के सरगा पार्क, व उपकेंद्र जीटीआई के छत्तन पाल, लाल कुआँ उपकेंद्र रेज़ीडेसी के तकिया फलक बाग़ इलाके में कुल 78 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया जिसमे से 22 उपभोक्ताओं को 33.30 किलोवाट तक की बिजली चोरी करते हुए पाया गया। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले इन सभी उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई है तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को निर्बाध बिजली देने व बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाए जाने वाला यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर तालकटोरा मंडल के अंतर्गत अप्ट्रॉन डिवीज़न में भी मॉर्निंग रेड के दौरान 6 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बताया जा रहा है वज़ीरबाग इलाके में भारत मैरिज हाल के सामने एक उपभोक्ता द्वारा डिश केबल के तार का इस्तेमाल कर बिजली की चोरी की जा रही थी। अधिशाषी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया की
शुक्रवार को विभागीय टीम के द्वारा हाई लॉस फीडर पर मॉर्निंग रैड की गई थी। उन्होंने बताया की ये अभियान सआदतगंज, हरी सिंह फॉर्म, मोज़्ज़म नगर, वज़ीरबाग, जिन्नतो वाली मस्जिद, भारत मैरिज हाल के सामने, रुस्तम नगर आदि इलाक़ो में चलाया गया था जिसमे कुल 6 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए इनके द्वारा 6 किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया की बिजली चोरी करने वाले इन सभी उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई है तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को निर्बाध बिजली देने व बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाए जाने वाला यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा। इस मॉर्निंग रेड में एसडीओ अखिलेश यादव, भरत कुमार सिंह, जेई राजेश कुमार, दीपक कुमार व अन्य विभागीय टीम शामिल थी।