बाज़ार खाला थाना क्षेत्र की एल डी ए कॉलोनी के निकट खौफनाक हादसा

झुग्गियों में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 

लखनऊ।थाना बाज़ार खाला के अन्तर्गत LDA कॉलोनी टिकैत राय तालाब के निकट थाना सआदत गंज के पीछे बनी झुग्गी में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा तफरी मच गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास की अनेकों झुग्गियां उसकी लपेट में आगईं ।इत्तिला मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच गईं और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में भी आग लग गई। जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।जबकि माली नुक़सान का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश सिंह और इंस्पेक्टर सआदत गंज पुलिस टीम के साथ मौक़े पर मौजूद रहे काफी संख्या में पुलिस बल और आधा दर्जन अग्निशमन की गाड़िया आग बुझाने में लगीं रहीं।किसी व्यक्ति के आहत होने की कोई सूचना नहीं है।इस खौफनाक हादसे की ख़बर आस पास के इलाक़े में जंगल में आग की तरह फैल गई बताया जाता है कि वहां पहुंचे लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई और लोगों की मदद की क्षेत्रीय सभासद अनूप कमल सक्सेना भी आग बुझाने में सहयोग करते दिखे।

इंस्पेक्टर बाज़ार खाला,इंस्पेक्टर सआदत गंज पुलिस बल के साथ रहे मौक़े पर मौजूद


वहीं चौक एफ़.एस.ओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया की सहादतगंज कोतवाली के पीछे बनी एलडीए कॉलोनी में एक खाली पड़े प्लाट पर कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे जिसमें अचानक आग लग गई थी, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इस आग में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हमारे विभाग को सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी और लगभग 6 गाड़ियों की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया इस दौरान वहाँ कुछ धमाके भी सुने गए संभवतः यह झुकी झोपड़ी रखे हुए छोटे गैस सिलेंडर भी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आग की लपटे एलडीए के बने हुए पक्के मकान की ओर उठने लगी जिससे कुछ घरों में रखी हुई प्लास्टिक की टंकियां पिघल गई किंतु हमारे दमकल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ियों से यहां बने हुए एलडीए के पक्के भावनों को कवर करते हुए आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up