पहलगाम मे मासूमों का क़त्लेआम पूरी इंसानियत का कत्ल है- मौलाना यासूब अब्बास

कोई भी मजहब किसी इंसान पर जुल्म और मारने की इजाजत नहीं देता

लखनऊ 24 अप्रैल। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शिया धर्म गुरू मौलाना यासूब अब्बास ने पहलगाम में हुए दहशतगर्दाना हमले को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह एक बुज़दिलाना और कायराना हमला है। मैं इसकी पुरज़ोर मज़म्मत (विरोध) करता हूं। कोई भी मज़हब किसी इंसान पर बेगुनाह जुल्म करने या उसे मारने की इजाज़त नहीं देता। हमारा देश कई बार आतंकवाद का निशाना बन चुका है। जिसमें हज़ारों की संख्या में मासूम बच्चों, औरतों और मर्दो को अपनी जान गंवाना पड़ी। मौलाना ने कहा कि भारत को ऐसे हमले करके डराया नहीं जा सकता, मगर इससे ज़ालिम के चेहरों से नक़ाब ज़रूर उतर जाती है, जो मज़हब का लिबास पहनकर बेगुनाह मासूमों का क़त्लेआम कर रहे हैं।

मौलाना ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए ख़तरा है। भारत के साथ हर देश को आगे आकर दुनिया में फैली दहशतगर्दी के ख़िलाफ़ एक बड़ा कदम उठाना होगा। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पहलगाम में हुए इस नरसंहार से पूरे देश में एक ग़म और गुस्से की लहर दौड़ गयी है। मैं इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गवाने वालों के परिवारों की ख़िदमत में ताज़ियत (शोक) व्यक्त करता हूँ और इस हमले में घायल हुए लोगों के लिए जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ करता हूँ।

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मैं भारत सरकार से यह मांग करता हूं कि इस हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों तथा भारत के ख़िलाफ़ इस साज़िश में शामिल सभी लोगों के ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्यवाही कर हमारे देश में शहीद हुए नागरिकों को इंसाफ दिलायें और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up