एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश
लखनऊ। ऐशबाग में वाॅटर वक्र्स रोड पर स्थित नजूल भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास बनाएगा। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस भूमि का सर्वे कराकर नियोजन की कार्रवाई करने के लिए अपर सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस नजूल भूमि पर कुछ परिवार अवैध रूप से झोपड़ी व टीनशेड डालकर रह रहे हैं और उनके द्वारा वहां अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। उपाध्यक्ष ने इस सम्बंध में नजूल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये है कि पत्रावली का परीक्षण करके अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन के पास निर्मित किये गये फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए एक्सीलरेटर सीढ़ियों का निर्माण करने के उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये हैं। जिसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए स्ट्रक्चर डिजाइन व लोड टेस्टिंग आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायेगा। इसके बाद उपाध्यक्ष ने सुदर्शनपुरी मेें बनाये जा रहे कम्यूनिटी सेंटर का निरीक्षण किया जहां कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि कम्यूनिटी सेंटर के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी आमंत्रित की जाए।
ऐशबाग में भूखण्ड संख्या-68/1 पर कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण में कार्य की प्रगति काफी धीमी मिलने पर ठेकेदार को फटकार
मेसर्स सिंह ट्रेडर्स पर 2.50 लाख रूपये का जुर्माना लगाए जाने के आदेश
ऐशबाग में भूखण्ड संख्या-68/1 पर भी कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। यहां निरीक्षण में कार्य की प्रगति काफी धीमी मिली जिस पर उपाध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कार्यदायी संस्था मेसर्स सिंह ट्रेडर्स पर 2.50 लाख रूपये का जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों व ठेकेदार को तीन महीने के अंदर कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने ऐशबाग के नंदाखेड़ा में स्थित तुलसी काॅम्पलेक्स के निरीक्षण के दौरान कहा की काॅम्पलेक्स से अवैध कब्जेदारों को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि मूल आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करते हुए री-डेवलपमेंट की ओर कार्य कराया जाए। यह पूरी प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू करा दी जाए। आपको बता दें लगभग 25 वर्ष पुरानी इस योजना का री-डेवलपमेंट किया जाना है। वर्तमान में यहां कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किया ऐशबाग में जमुना झील के पास निर्मित अटल पार्क का निरीक्षण
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ऐशबाग में जमुना झील के पास निर्मित अटल पार्क का निरीक्षण किया। यहाँ कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ अराजक तत्व बाउन्ड्रीवाॅल फांदकर पार्क में घुस आते हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने सेना के रिटायर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पार्क का रख-रखाव उद्यान अनुभाग के सुपुर्द कर दिया जाए। साथ ही टिकटिंग व्यवस्था लागू करते हुए पार्क को जन सामान्य के लिए खोल दिया जाए। इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह, जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता एवं मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।
एल डी ए का शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान
जानकीपुरम व बीकेटी क्षेत्र में कार्यवाही 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
लखनऊ। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। मंगलवार को भी एलडीए के प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम व बीकेटी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि एसके त्रिपाठी व अन्य द्वारा बीकेटी में नबीकोट नंदना रेलवे क्रासिंग के बगल में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा शास्त्री ब्रदर्स व अन्य द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर मकराना मार्बल सेंटर के सामने लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को विहित न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
ठाकुरगंज क्षेत्र में एक इलेक्ट्रीक वेल्डिंग की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला
आग लगते ही आसपास मची अफरा तफरी
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया
लखनऊ। सोमवार को देर रात थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के खंजर वाला तकिया कब्रिस्तान के पास एक इलेक्ट्रीक वेल्डिंग की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रज्जबगंज निवासी विजय कुमार की खंजर वाला तकिया कब्रिस्तान के पास इलेक्ट्रीक वेल्डिंग की दुकान है। विजय कुमार ने गर्मी से राहत पाने के लिए दूकान के टीन शेड के ऊपर पुवाल डाला था। जिसमे रात लगभग 1:30 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर क़ाबू पाया। घटना के बाद कुछ लोगों ने घटना स्थल के निकट एक मैरिज हॉल में आग लगने की भ्रामक ख़बर चला दी किन्तु मौके पर जाकर जानकारी करने पर घटना की सत्यता का खुलासा हुआ