उधर गोसाई गंज में एक अवैध प्लाटिंग भी की गई ध्वस्त
जबकि चिनहट में अवैध व्यावसायिक निर्माण को भी सील किया गया
लखनऊ। सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ठाकुरगंज में कार्रवाई करते हुए पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट पर बुलडोजर चला दिया। एलडीए की इस कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने बिल्डर का पक्ष लेते हुए विरोध शुरू कर दिया किन्तु एलडीए की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और बिल्डिंग का काफी हिस्सा ध्वस्त कर दिया। हालांकि घनी आबादी के बीच जहाँ इस अवैध निर्माण से सटे हुए कई अन्य भवन भी थे ऐसे में इस अवैध निर्माण पर सीधे सीधे जेसीबी चला कर इसको ध्वस्त किया जाना खतरे से खाली नहीं था शायद यही वजह रही की एलडीए की टीम आधी अधूरी कार्यवाही कर वहाँ से लौट गयी। उधर गोसाईंगंज में एक अवैध प्लाटिंग भी ध्वस्त की गयी, जबकि चिनहट में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को टीम द्वारा सील कर दिया गया।
आपको बता दे की एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवैध निर्माण व अवैध रूप से होने वाली प्लाटिंग के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। जिसके चलते प्रवर्तन टीम द्वारा शहर भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज के दौलतगंज क्षेत्र में कार्यवाही की। एलडीए के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि बिल्डर सज्जाद व अन्य द्वारा मिर्जा अली खान मोहल्ले में लगभग 2000 वर्गफिट के प्लॉट पर अवैध रूप से पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सहायक अभियंता संजय शुक्ला के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी। इस बीच कुछ लोगों ने विरोध करते हुए कार्रवाई रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल की उपस्थिति के चलते उन लोगों को पीछे हटना पड़ा। जोनल अधिकारी ने बताया कि अपार्टमेंट घनी आबादी के बीच बनाया जा रहा था, जिसके अगल-बगल कई मकान बने हैं। इसके चलते पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। आसपास खुली दुकानों को बंद करवाकर जेसीबी के माध्यम से अवैध स्ट्रक्चर तोड़ा गया।
गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रर्वतन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि पंकज सिंह व राम रतन द्वारा गोसाईंगंज के चांद सराय में लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के ख़िलाफ विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्त कर दिया गया। जिसमें डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
चिनहट में भी अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि डाॅ मनीष पटेल व अन्य द्वारा चिनहट के जुग्गौर में मां वैष्णों देवी एजुकेशनल लाॅ काॅलेज के बगल में लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर अवैध रूप से व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया।