नाले पर बने अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

35 झुग्गियां हटाई गईं, 3:30 घंटे चला अभियान

अतिक्रमण के चलते नहीं हो पा रही थी नाली की सफाई,

जिससे क्षेत्र में हो रहा था जलभराव

लखनऊ: नगर आयुक्त महोदय के स्पष्ट आदेश के अनुपालन में नगर निगम जोन-2 द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाया गया। आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में वार्ड ऐशबाग अंतर्गत गोपीनाथ रस्तोगी इंटर कॉलेज के बाहर से लेकर गूंगा बहस स्कूल तक नाले पर 3:30 घंटे तक अवैध रूप से बनी झुग्गियों को हटाने की कार्यवाही की गई।

इस अभियान के तहत नगर निगम ने कुल 35 अवैध झुग्गियों को हटाया। ये झुग्गियां वर्षों से नाले के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई थीं, जिससे न केवल नाले की सफाई व जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि क्षेत्र में गंदगी और जलजमाव की समस्या भी बनी हुई थी। साथ ही, आग लगने या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ था।

उक्त अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी ने किया, जिनके निर्देशन में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुनियोजित ढंग से सम्पन्न की गई। अभियंत्रण विभाग जोन-2 के अवर अभियंता (जेई) श्री उमेश पाल सिंह एवं वार्ड 296 की पूरी टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस दौरान एसआई जय किशन द्विवेदी व उनकी पुलिस टीम भी मौजूद रही।

नगर निगम की टीम ने पहले से ही सभी झुग्गीवासियों को नोटिस जारी कर उचित समयावधि में स्थान खाली करने का निर्देश दिया था। कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नगर निगम की कार्यप्रणाली संवेदनशीलता व विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत रही। अभियान स्थल पर पुलिस बल की तैनाती के चलते शांति व्यवस्था बनी रही और स्थानीय लोगों ने भी सकारात्मक सहयोग किया।

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी और सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नाले, सड़क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें तथा नगर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up