शिया समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
लखनऊ: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह ख़ामेनई के प्रतिनिधि अकाइये हकीम इलाही ने शनिवार को लखनऊ में प्रसिद्ध शिया आलिम मौलाना कल्बे जवाद नकवी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्रीय और वैश्विक शिया समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। भेंट के पश्चात अकाइये हकीम इलाही ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने नमाज़ अदा की और उपस्थित नमाज़ियों को संबोधित किया।
ऐतिहासिक बड़े इमाम बाड़ा में अदा की नमाज़
अपने संबोधन में उन्होंने इमाम जाफर सादिक़ अलैहिस्सलाम का एक प्रेरणादायक किस्सा बयान करते हुए कहा:जब इमाम अपने किसी शिया के बदन पर गंदा लिबास नहीं देख सकते, तो फिर वे उसके किरदार की गंदगी को कैसे सहन करेंगे।उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर मोमिन को अपना आचरण और चरित्र ऐसा बनाना चाहिए, जिससे वह अल्लाह के और अधिक करीब हो सके।इसके बाद उन्होंने मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिन्द के कार्यालय और लखनऊ के प्रमुख शिया धार्मिक शिक्षण संस्थान हौज़ा-ए-इल्मिया हज़रत गुफरानमआब का दौरा भी किया। यह दौरा भारत और ईरान के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने तथा परस्पर संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है।